
लंदन ।। अभिनेत्री क्रिस्टेन स्टीवर्ट भोजन पकाने की शौकीन हैं। स्टीवर्ट के पुरुष मित्र व अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन का कहना है कि उनकी मित्र को खान-पान सम्बंधी टीवी कार्यक्रम देखना पसंद है।
पैटिंसन का कहना है कि स्टीवर्ट को खान-पान सम्बंधी टीवी कार्यक्रम देखना इतना ज्यादा पसंद है कि वह ‘ट्वाइलाइट’ श्रंखला की अंतिम दो फिल्मों की शूटिंग के दौरान सेट्स पर बीच-बीच में टीवी देखती थीं।
पैटिंसन ने कहा, “जब खाना पकाने की बात आती है तो वह बहुत रुचि दिखाती हैं, खासकर वह सेट्स पर ऐसा करती हैं। यह थोड़ा अजीब है। वह शूटिंग कर रही थीं और हमेशा कुकिंग चैनल लगाए रहती थीं।”
स्टीवर्ट और पैटिंसन 2008 से ही एक-दूजे के साथ हैं लेकिन दोनों ने पिछले साल ही सार्वजनिक रूप से अपना रिश्ता स्वीकार किया है।