
लंदन ।। ‘ट्वाइलाइट’ श्रृंखला की फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री क्रिस्टेन स्टीवर्ट जापानी फिल्म ‘अकीरा’ में अभिनय कर सकती हैं।
क्रिस्टेन ने ‘ट्वाइलाइट’ फिल्मों में बेला स्वान की भूमिका निभाई थी। उन्हें ‘अकीरा’ में केई का किरदार निभाने का प्रस्ताव मिला है। वह फिल्म के मुख्य किरदार केनीडा की प्रेमिका होंगी।
फिल्म न्यूयार्क में फिल्माई जाएगी। फिल्म केनीडा व उनके मित्र टेटसूओ पर आधारित है। अभी टेटसूओ की भूमिका के लिए अभिनेता की तलाश जारी है।
लियोनार्दो डीकैप्रियो की निर्माण कम्पनी एपियन वे 30 करोड़ डॉलर की इस फिल्म पर काम कर रही है।