
नई दिल्ली ।। बॉलिवुड के प्रति हॉलिवुड कलाकारों का झुकाव बढ़ता जा रहा है। इस सूची में नया नाम क्रिस्टन स्टीवर्ट का सामने आया है, जो सुपरस्टार शाहरुख खान की जबरदस्त प्रशंसक हैं। वह शाहरुख के साथ काम करना चाहती हैं।
स्टीवर्ट ने कहा, “मैं शाहरुख खान की बड़ी प्रशंसक हूं, जो बॉलिवुड में रोमांस के प्रतीक हैं।” उन्होंने कहा कि वह ‘द ट्वालाइट सागा: ब्रेकिंग डॉन’ के दूसरे भाग में शाहरुख खान के साथ काम करना पसंद करेंगी।
क्रिस्टन ने कहा, “केवल हॉलिवुड में ही नहीं मैं बॉलिवुड के फिल्मों में भी उनके साथ काम करना पसंद करुं गी। इसके लिए मैं हिंदी सीख रही हूं।”
उन्होंने कहा, “मैंने उनकी हाल की फिल्म ‘रा.वन’ के प्रोमो भी देखें हैं, जो बहुत शानदार हैं। इस फिल्म में शाहरुख बहुत अच्छे लग रहे हैं।”
स्टीवर्ट ने कहा कि उनकी अभिनय यात्रा सुखद रही है। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा रोमांस एवं मजे से भरपूर रही है। उन्होंने कहा कि वह पिछले तीन वर्षो के दौरान अभिनेत्री के तौर पर और परिपक्व हुई हैं।
इन दिनों स्टीवर्ट साथी अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन के साथ डेटिंग कर रही हैं। लेकिन शादी की अभी उनकी कोई योजना नहीं है। स्टीवर्ट पैटिंसन के साथ अंतरंग दृश्य फिल्माने असहज महसूस होता है। उन्होंने कहा कि कैमरे की उपस्थिति में असहज लगेगा ही। उन्होंने कहा कि कैमरे के सामने अंतरंग दृश्य फिल्माने में वे दोनों ही असहज महसूस करते हैं।