
लास एंजेलिस ।। गायिका लेडी गागा ने कहा कि वह खुद को खानाबदोश मानती हैं और उन्हें बेघर होने से जरा भी डर नहीं है।
एक रपट के अनुसार लेडी गागा ने अभी तक अपना घर नहीं खरीदा है और वह बेघर हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में जबकि उनका ज्यादातर समय संगीत समारोहों के लिए दौरों में बीतता है, उनके लिए घर खरीदना एक लिहाज से पैसे की बर्बादी है।
टीवी कार्यक्रम ‘द एलेन डेजेनेर्स शो’ में गागा ने कहा, “आप जानते हैं कि मैं खानाबदोश हूं। मैं अपने जीवन की योजना नहीं बना सकती। तभी मैं सोचती हूं कि क्या घर खरीदना पैसे की बर्बादी होगा। यही कारण है कि मैं आज सड़क पर हूं।
“घर खरीदना मेरे लिए ज्यादा बड़ी बात नहीं है क्योंकि मैं एक गायिका हूं लेकिन जब किसी घर को खरीदने के लिए बहुत बड़ी रकम किसी और को देनी पड़ती है तो पीड़ा होती है।”