
लंदन ।। अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो का उनकी प्रेमिका व अभिनेत्री ब्लैक लाइवली से अलगाव हो गया है।
डीकैप्रियो, लाइवली के प्रवक्ताओं ने अलगाव की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता रहेगा।
इस साल की शुरुआत में दोनों ने एक-दूजे के साथ समय बिताना शुरू किया था। दोनों की इटली, मोनैको और लास एंजेलिस में साथ में फोटो निकाली गई थीं।