
लंदन ।। ‘लार्ड ऑफ द रिंग्स’ जैसी सफल फिल्म में काम कर चुकीं अभिनेत्री लिव टेलर को बालों का ख्याल रखने वाले ब्रांड पैंटीन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
टेलर मुख्य तौर पर इस ब्रांड के अभियान ‘रिपेयर एंड प्रोटेक्ट’ का हिस्सा होंगी। टेलर ने कहा है कि काफी समय से वह पैंटीन के उत्पादों को पसंद करती हैं।
34 वर्षीया टेलर ने कहा, “मैं पैंटीन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं जब 19 वर्ष की थी, तब 1996 में मैंने पहली बार इस उत्पाद का उपयोग किया था।”
“मैंने बालों का ख्याल रखने वाले कई उत्पादों का उपयोग किया लेकिन पैंटीन मेरा पसंदीदा ब्रांड बना रहा। इसके उपयोग से मेरे बाल स्वस्थ बने रहते हैं।”