
लास एंजेलिस ।। अभिनेत्री लिंडसे लोहान एक बार फिर जेल जाएंगी। इस बार उन्हें 30 दिन कैद की सजा मिली है। साल 2007 में नशे की हालत में वाहन चलाने के मामले में परिवीक्षा अवधि की शर्तो के उल्लंघन के चलते उन्हें यह सजा मिली है।
अदालत ने उन्हें 19 बार मनोचिकित्सक से परामर्श लेने के लिए कहा था लेकिन वह 14 बार इसके लिए नहीं पहुंचीं। साथ ही उन्हें सामुदायिक सेवा के लिए 20 बार महिला केंद्र में जाना था लेकिन वह आठ बार ही वहां पहुंचीं।
लास एंजेलिस काउंटी की जज स्टेफनी सॉटनर ने लोहान को नौ नवंबर को लास एंजेलिस के लिनवुड स्थित सेंचुरी रीजनल डीटेंशन फेसिलिटी में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है, जहां उनकी 30 दिन की कैद की सजा शुरू होगी।