
लंदन ।। रॉक संगीतकार व गायक लो रीड को मेटालिका बैंड के प्रशंसकों की ओर से धमकियां मिल रही हैं। दरअसल प्रशंसक रीड के मेटालिका बैंड के साथ काम करने पर नाराज हैं।
रीड ने अपनी नई एलबम ‘लूलू’ के लिए बैंड के साथ काम किया है। रीड का कहना है कि बैंड के बहुत से प्रशंसक इस बात से नाखुश हैं।
रीड कहते हैं, “वे मुझे गोली मारने की धमकी दे रहे हैं और ऐसा सिर्फ इसलिए कि मैंने बैंड के साथ काम किया। उन्होंने अब तक रिकॉर्ड नहीं सुना है लेकिन फिर भी वे मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं।”