
लंदन ।। रॉक गायिका कर्टनी लव इन दिनों आत्मकथा लिखने में व्यस्त हैं। इसमें उनके जीवन की हर बात होगी। वह कर्ट कोबेन से विवाह, नशे की लत व अपने हॉलिवुड करियर के सम्बंध में भी बताएंगी।
लेखक एंथनी बोजा के सहयोग से यह किताब लिख रही हैं। बोजा आईएनएक्सएस, टॉमी ली और स्लैश के साथ भी काम कर चुके हैं।
अफवाह है कि कर्टनी जब गर्भवती थीं तो वह हेरोइन लेती थीं लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने 1996 में नशा करना छोड़ दिया था। उन्होंने इस साल की शुरुआत में स्वीकार किया था कि 2005 में उन्हें एक बार फिर नशे की जरूरत महसूस होने लगी थी और उन्होंने हेरोइन की अत्यधिक मात्रा लेकर खुद को मारने की कोशिश की थी।