
लंदन ।। पॉप गायिका मैडोना का कहना है कि उनके सच्चे प्रशंसकों ने उनका नया गीत ‘गिमी ऑल योर लव’ ऑनलाइन लीक नहीं किया।
‘गिमी ऑल योर लव’ गीत मंगलवार को ऑनलाइन लीक हो गया। मैडोना का कहना है कि यह अधूरा गीत है। उन्होंने प्रशंसकों से इस गीत की ऑनलाइन शेयरिंग रोकने के लिए कहा है।
माना जा रहा है कि यह मैडोना 2012 में आने वाली अगली एलबम का मुख्य गीत है।
मैडोना के प्रबंधक गाई ओसीएरी ने ट्विटर पर जानकारी दी, “मैडोना का कहना है कि उनके सच्चे प्रशंसक ऐसा नहीं कर सकते हैं लेकिन उन्होंने अपील की है कि यह जिस किसी का भी काम हो, वह ऐसा करना बंद कर दे।”