वाशिंगटन ।। लास एंजेलिस की एक अदालत ने सोमवार को पॉप गायक माइकल जैक्सन के निजी चिकित्सक कोनार्ड मरे को गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया। जैक्सन को एक दवा की अधिक मात्रा दिए जाने से उनकी मौत हो गई थी। मरे को इसी मामले में दोषी पाया गया है।

पचास वर्षीय जैक्सन का उनके लास एंजेलिस के होम्बी हिल्स स्थित आवास पर 25 जून, 2009 को निधन हो गया था। तब वह लंदन में संगीत समारोह प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे थे। लास एंजेलिस काउंटी कोरोनर कार्यालय ने कहा है कि नशीली दवा प्रोपोफॉल की अधिक मात्रा लेने से पॉप संगीत के बादशाह जैक्सन की मौत हुई।

अभियोजन पक्ष का आरोप था कि 58 वर्षीय मरे जैक्सन को प्रोपोफॉल की अधिक मात्रा देने के बाद उनके स्वास्थ्य की ठीक से निगरानी नहीं कर सके।

उनका कहना था कि मरे ने जैक्सन की अनदेखी की और उनकी पर्याप्त देखभाल नहीं की। मरे द्वारा बार-बार ऐसा करने से ही जैक्सन की मौत हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सोमवार को आए फैसले के बाद मरे अचम्भित हैं।

फैसले के तुरंत बाद मरे को हथकड़ियां लगाकर जेल में भेज दिया गया।

छह सप्ताह की सुनवाई के बाद सात पुरुषों और पांच महिला जजों वाली जूरी ने जैक्सन की मौत के लिए मरे को गैरइरादतन हत्या का दोषी करार दिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here