
लंदन ।। पॉप संगीत के बादशाह दिवंगत माइकल जैक्सन की गायिका बहन ला टोया जैक्सन अपने भाई को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी।
ला टोया ने 90 के दशक से ही कोई सार्वजनिक प्रस्तुति नहीं दी है। अब वह आठ अक्टूबर को कारडिफ में ब्लैक आइड पीज बैंड व गायिका क्रिस्टीना ऑग्विलेरा द्वारा आयोजित किए जा रहे ‘माइकल फॉरएवर’ संगीत समारोह में हिस्सा लेने के लिए वेल्स जाने की तैयारी कर रही हैं।
ला टोया कहती हैं, “जैक्सन के प्रशंसकों के साथ उनके लिए जश्न मनाने का ऐसा जादूई पल कभी भी कोई दूसरा नहीं होगा।”