
लंदन ।। सुपरमॉडल केट मॉस ने अपनी खूबसूरती का राज जाहिर किया है। उनका कहना है कि जब वह भरपूर नींद नहीं ले पातीं तो अपनी सुंदरता बनाए रखने के लिए आइस थैरेपी लेती हैं।
मॉस कहती हैं, “खूबसूरत रहने के लिए मैं खूब सोती हूं। मुझे सोना पसंद है। जब मुझे रातों में बाहर रहना पड़ता है और सोने के लिए समय नहीं मिलता तो मैं अपने साथ बहुत सी बर्फ लेकर जाती हूं। मेरी खूबसूरती का यही राज है।”
मॉस को लंदन में शांतिपूर्ण जीवन जीने की उम्मीद है।