
लंदन ।। अभिनेत्री जेसिका बील इन दिनों गायक-अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक के साथ समय गुजार रही हैं। वह कहती हैं कि अन्य लड़कियों की तरह उन्होंने कभी भी विवाह का सपना नहीं देखा।
जेसिका कहती हैं कि वह बच्चों को जन्म देने के लिए दबाव महसूस नहीं करतीं लेकिन जीवन में कभी न कभी मां बनना चाहेंगी।
29 वर्षीया जेसिका ने कहा, “मैं निश्चित रूप से बच्चे चाहती हूं। जिंदगी में किसी समय मैं ऐसा करूंगी लेकिन मैं इसके लिए दबाव महसूस नहीं करती।”
उन्होंने कहा, “मैं कभी भी उन लड़कियों में शामिल नहीं रही जो विवाह के सपने देखती हैं और अपने सपनों के राजकुमार का इंतजार करती हैं।”