
लंदन ।। स्पेनिश अभिनेता एंटोनियो बैंडेरास को बुढ़ापे की लकीरों से डर नहीं लगता। वह कहते हैं कि वह झुर्रियां होने से खुश हैं क्योंकि इससे पता चलता है कि वह एक जीवन जी चुके हैं।
एंटोनियो ने ‘हेलो’ पत्रिका से कहा, “मुझे यह पसंद है कि जीवन मुझे जहां ले जाना चाहे, उसे मुझे वहां ले जाने दिया जाए। मैं झुर्रियों का स्वागत करता हूं क्योंकि इनके आने का मतलब है कि मैं एक जीवन जी चुका हूं। यदि मैं आइने में देखूं और खुद को अपनी उम्र के मुताबिक न पाऊं तो मुझे यह देख डर लगेगा।”
एंटोनियो ने मिलेनी ग्रिफिथ से विवाह किया है। वह अपनी उम्र के हिसाब से बहुत खूबसूरत दिखते हैं और वह स्वास्थ्यवर्धक खान-पान को इसकी वजह बताते हैं।