
लंदन ।। हॉलीवुड अभिनेत्री लिंड्से लोहान और उनके कारोबार के प्रबंधक लोऊ टेलर के बीच दरार पैदा हो गई है।
25 वर्षीय लोहान, टेलर को लेकर चिंतित हैं। टेलर गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स का भी वित्त प्रबंधन सम्भालते हैं, जिसके चलते वह लोहान को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं।”
दूसरी ओर, लोहान के प्रतिनिधि स्टीव होनीग ने इन खबरों का खंडन किया है। उनका कहना है, “लोहान और टेलर सौहार्दपूर्ण तरीके से दोस्त बने हुए हैं।”