
लास एंजेलिस ।। टॉक शो प्रस्तोता ओपराह विनफ्रे हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला हस्ती बन गई हैं। ‘फोर्ब्स’ पत्रिका ने उन्हें यह खिताब दिया है।
विनफ्रे अपनी 29 करोड़ डॉलर की आय के साथ ‘फोर्ब्स’ पत्रिका की इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। गायिका लेडी गागा नौ करोड़ डॉलर की आय के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
टीवी कलाकार बेथेनी फ्रेंकेल 5.5 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर सुपरमॉडल जिसेल बंडशन, टेलर स्विफ्ट, एलेन डीजेनेरीज व जज जूडी शींडलिन हैं। इन सभी में से प्रत्येक की आय 4.5 करोड़ डॉलर है।