
लास एंजेलिस ।। सोशलाइट पेरिस हिल्टन लास एंजेलिस पहुंच गई हैं। यूरोप व भारत की यात्रा के बाद वापस यहां पहुंची हिल्टन अपना सामान खो जाने पर एयरलाइन कर्मियों से बेहद नाराज हैं।
हिल्टन जिस एयरलाइन के विमान से लौटीं, उससे उनका सामान गायब हो गया। वह चार अक्टूबर को वापस लौटी हैं।
हिल्टन ने ट्विटर पर लिखा, “तुरंत ही लास एंजेलिस पहुंची हूं। मेरी यात्रा अविश्वसनीय रही। साथी लड़कियों के साथ समय गुजारना व भारत, तुर्की और आईबिजा की यात्रा करना अच्छा रहा। यह बहुत मजेदार था लेकिन जब एयरलाइन ने मेरा सामान खो दिया तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मेरे आठ सूटकेस थे और उनमें मेरी सभी पसंदीदा पोशाकें थी। उम्मीद करती हूं कि वे जल्दी ही उन्हें खोज लेंगे।”