
लंदन ।। सोशलाइट पेरिस हिल्टन इन दिनों सप्ताहभर के अवकाश पर इंडोनेशिया में हैं। इस बीच उन्होंने समय निकालकर बाली में दो अनाथालयों में बच्चों से मुलाकात की।
30 वर्षीया हिल्टन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उन दो अनाथालयों के बच्चों संग खिंचवाई अपनी तस्वीरें जारी की हैं और कहा है कि उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा।
उन्होंने कहा कि बाली के दो अनाथालयों में वहां के बच्चों के साथ उनका दिन बहुत अच्छा बीता। उन्होंने कहा कि वहां के बच्चे बहुत प्यारे हैं और सुंदर हैं।
हिल्टन ने वहां बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था यायासन कासिह पेडुली एनाक की वेबसाइट के सम्बंध में भी बताया। यह संस्था वहां के अनाथ बच्चों के रहने व उनकी शिक्षा की व्यवस्था करती है।