
लंदन ।। सोशलाइट पेरिस हिल्टन डिजाइनर आंद्रे टैन के लिए यूक्रेनियाई फैशन सप्ताह में रैम्प पर चलीं।
हिल्टन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “हाल ही में आंद्रे टैन रनवे शो पर मॉडलिंग पूरी की है। यह बहुत अच्छा रहा, मेरी पोशाक बहुत आकर्षक थी।”
हिल्टन इन दिनों अपने डिजाइन किए हुए हैंडबैग्स संग्रह के दुनियाभर में प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। वह फैशन शो में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ही कीव पहुंची थीं।