
लंदन ।। अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष चुने गए हैं।
‘ग्लैमर’ पत्रिका ने 50 सबसे आकर्षक पुरुषों के चुनाव के लिए एक सर्वेक्षण कराया था। सबसे आकर्षक पुरुषों की सूची में पैटिंसन शीर्ष पर हैं तो अभिनेता टेलर लॉटनर दूसरे स्थान पर हैं।
अभिनेता जॉनी डेप्प तीसरे स्थान पर हैं और फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम चौथे व अभिनेता जैक इफ्रॉन पांचवे स्थान पर हैं।
इस सर्वेक्षण के लिए पत्रिका के 40,000 से ज्यादा पाठकों ने वोटिंग की थी।