
बुडापेस्ट ।। हंगरी की पुलिस ने अभिनेता ब्रैड पिट की आगामी फिल्म ‘वर्ल्ड वार जेड’ के सेट पर छापा मारकर 85 हथियार जब्त किए हैं।
पुलिस का कहना है कि पिट की फिल्म के सेट पर एके-47 और स्नाइपर राइफल जैसे हथियार बरामद किए गए हैं। इस स्थान से बड़ी मात्रा में जीवित कारतूस भी मिले हैं।
एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है, “हमने बुडापेट से एक वेयरहाउस में रखे 85 हथियार जब्त कर लिए हैं। इसका कारण यह है कि इन हथियारों के साथ शूटिंग की अनुमति नहीं है।”
इस सम्बंध में फिल्म से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा, “हम मामले को सुलझाने के लिए पुलिस से बातचीत कर रहे हैं। इस बारे में मैं इससे अधिक और कुछ नहीं कह सकता।”
हॉलीवुड के प्रभावशाली अभिनेता माने जाने वाले पिट की आगामी फिल्म 2012 में प्रदर्शित होने वाली है।