
लंदन ।। पूर्व मॉडल कैटी प्राइस ने रग्बी खिलाड़ी डैनी सिप्रिएनी संग समय बिताने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। प्राइस कहती हैं कि वह अकेलेपन में मजा ले रही हैं।
33 वर्षीया प्राइस कहती हैं, “मैं अकेली हूं। वास्तव में अकेले रहना अजीब है लेकिन मैं वास्तव में इसे पसंद करती हूं। मुझे किसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है।”
उन्होंने कहा, “हर कोई मुझसे कहता है कि मैं अकेली क्यों नहीं रहती। मैं नहीं जानती कि ऐसा क्यों है। मैं हमेशा किसी न किसी के साथ रही हूं लेकिन इस बार नहीं। मेरे पास इस सब के लिए समय नहीं है।”