
लंदन ।। हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने अभिनेत्री रीसी विदरस्पून को एक अंधेरे में चमकने वाली पोशाक का अनोखा तोहफा दिया है।
दरअसल जब पैटिंसन को पता चला कि विदरस्पून के सुबह दौड़ने के लिए जाने के समय एक कार उनसे टकरा गई तो वह उनके लिए अंधेरे में चमकने वाले और व्यायाम के दौरान पहने जाने वाले वस्त्र ले आए।
इस तोहफे में जूते व अन्य सामग्रियां भी शामिल थीं। स्टेला मैककार्टनी ने इन्हें डिजाइन किया था। पैटिंसन ने घायल हुईं विदरस्पून के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ पार्सल से यह तोहफा भेजा था।