
लंदन ।। अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन व उनकी साथी क्रिस्टेन स्टीवर्ट अपना लास एंजेलिस स्थित घर छोड़ रहे हैं।
लास एंजेलिस के बेल एयर इलाके में 25 वर्षीय पैटिंसन अपनी 21 वर्षीया प्रेमिका स्टीवर्ट के साथ रहते थे। उनका यह घर 240 वर्ग मीटर इलाके में फैला हुआ है। वे इस घर में किराए पर रहते थे। वे इसके लिए प्रतिमाह 22,500 डॉलर किराया देते थे।
पैटिंसन व स्टीवर्ट के इस आशियाने में चार शयनकक्ष व चार स्नानागार हैं। घर में एक पूल भी है।