
लंदन ।। अभिनेत्री रोसमंड पाइक अपने विवाह को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं। उन्हें नहीं पता कि वह निर्देशक जो राइट के साथ अपनी सगाई टूटने के बाद कभी विवाह कर सकेंगी या नहीं। रोसमंड और राइट 2008 में विवाह करने वाले थे लेकिन इससे एक महीना पहले ही उनकी सगाई टूट गई थी।
32 वर्षीय रोसमंड कहती हैं, “जब आप विवाह करने वाले होते हैं और फिर ऐसा नहीं होता है तो यह एक बहुत बड़ा झटका होता है। आप सोचते हैं कि चलिए ऐसा ही ठीक है। अब मैं दोबारा एक पूरी तरह परम्परागत जीवन की ओर नहीं बढ़ूंगी। अब सब कुछ साफ हो गया है। मैं वास्तव में ऐसी ही हूं।”
उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्र हैं, वह जानती हैं कि वह विवाह कर भी सकती हैं और नहीं भी कर सकतीं।