
लंदन ।। गायिका शकीरा की आंखों में उस समय आंसू आ गए जब लास वेगास में उन्हें सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनके पिता विलियम मेबारक ने गाना गया। शकीरा को बुधवार को लैटिन रिकार्डिग अकाडमी पर्सन ऑफ द ईयर नामित किया गया है।
समारोह के दौरान जब मेबारक ने ‘मी निना बोनिटा’ (मेरी सुंदर पुत्री) गाना गाया तो शकीरा की आंखों में आंसू आ गए।
बाद में शकीरा ने कहा, “गाने के लिए धन्यवाद डैडी।”