
लंदन ।। कोलम्बियाई गायिका शकीरा ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह चेचन्या के राष्ट्रपति रमजान कदईरोव के 35वें जन्मदिन पर आयोजित पार्टी में प्रस्तुति देंगी।
राष्ट्रपति के एक प्रवक्ता ने हाल ही में घोषणा की थी कि कदईरोव अगले महीने एक शानदार पार्टी में अपना जन्मदिन मनाएंगे। पार्टी में शकीरा व वायलिन वादक वैनेसा मेई की प्रस्तुतियां होंगी।
बाद में शकीरा ने ट्विटर के जरिए इन खबरों को गलत ठहराया है। शकीरा के एक प्रवक्ता ने उनकी ओर से लिखा है कि उन्हें चेचन राष्ट्रपति या उनकी सरकार की ओर से जन्मदिन पार्टी में प्रस्तुति के लिए अनुबंधित नहीं किया गया है।