
लंदन ।। रिएलिटी टीवी कलाकार शैरॉन ऑस्बॉर्न ने अपने 12 पालतू कुत्तों की देखभाल के लिए एक पूर्णकालिक आया रखी है।
59 वर्षीया ऑस्बॉर्न व उनके पति ऊजी ऑस्बॉर्न की शूटिंग के दौरान भी ये कुत्ते उनके साथ रहते हैं।
ऑस्बॉर्न कहती हैं, “मैं अकेली हूं। इसलिए मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करती हूं। मुझे जानवर बहुत पसंद हैं।”
उन्होंने कहा, “मैंने अपने कुत्तों की देखभाल के लिए एक पूर्णकालिक आया रखी है। मुझे पांच पाउंड वजन का पॉमेरैनियन बेला कुत्ता सबसे ज्यादा पसंद है।”