
लंदन ।। अभिनेता माइकल शीन कहते हैं कि उनके एक अच्छा अभिनेता होने के बावजूद उन्हें अपने करियर के शुरुआती दिनों में तिरस्कार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह थी कि फिल्मकार बड़े नामों के साथ काम करना चाहते थे।
42 वर्षीय शीन कहते हैं, “मैं ऑडीशन के लिए जाता था और ऑडीशन के बाद मुझसे कहा जाता था कि आपका अभिनय बहुत अच्छा है और आप इस भूमिका के लिए सही हैं लेकिन फिल्मकार अपनी फिल्म में बड़े कलाकार को लेना चाहते हैं।”
बाद में शीन ने कई महत्वपूर्ण फिल्मों में अभिनय किया। उनके अपनी पूर्व प्रेमिका व अभिनेत्री केट बैकिंस्ले के साथ एक 12 वर्षीया बेटी लिली है।