
लंदन ।। म्यूजिक मुगल साइमन कॉवेल कहते हैं कि उनके व उनकी मंगेतर मेजगन हुसैनी के पास विवाह के लिए समय नहीं हैं। कॉवेल कहते हैं कि वह ‘द एक्स-फैक्टर’ शो की वजह से बहुत व्यस्त हैं।
उन्होंने ‘स्टार’ पत्रिका से कहा, “मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं लेकिन इस साल मैं ‘द एक्स-फैक्टर’ में बहुत व्यस्त रहा हूं। यह मेरा अब तक का सबसे व्यस्त साल रहा। विवाह का निर्णय लेने के लिए उसके लिए पर्याप्त समय होना आवश्यक है।”
अफवाह थी कि कॉवेल व उनकी प्रेमिका हुसैनी के बीच अलगाव हो गया है। बाद में 51 वर्षीय कॉवेल के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि दोनों का रिश्ता बेहतर चल रहा है।
दोनों ने पिछले साल फरवरी में सगाई की थी।