
लंदन ।। रैप गायक स्नूप डॉग एनबीसी चैनल के एक हास्यप्रधान शो में पिता की भूमिका निभाएंगे। स्नूप व निर्माता डॉन रियो इस शो को बना रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि स्नूप पहली बार अभिनय कर रहे हैं। वह इससे पहले एमटीवी के शो ‘डॉगी फिजेल टेलीविजेल’ में अभिनय कर चुके हैं। वह एक अन्य रिएलिटी शो ‘स्नूप डॉग्स फादर हुड’ में भी नजर आए थे।
स्नूप टीवी पर एक प्रतिभा खोज शो शुरू करने के लिए भी योजना बना रहे हैं। इस शो में वह वंचित इलाकों से सम्भावित सितारों की खोज करेंगे।