
लंदन ।। अभिनेता स्टीव मार्टिन माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर खुद के द्वारा लिखे गए संदेशों को संग्रहित कर किताब के रूप में उसे प्रकाशित करेंगे। स्टीव इस किताब से होने वाली कमाई को सहायतार्थ दान करना चाहते हैं।
मार्टिन ने अब तक ट्विटर पर जो कुछ लिखा है, उसे इकट्ठा कर वह एक किताब के रूप में प्रकाशित करा रहे हैं। किताब का नाम “द टेन, मेक दैट नाइन, हैबिट्स ऑफ वेरी ऑर्गेनाइज्ड पीपुल.मेक दैट टेन” है।
मार्टिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, “निश्चिततौर पर इसकी कोई मांग नही है। जल्दी ही मैं ‘टिवट्स’ पर आधारित किताब प्रकाशित कर रहा हूं। इनमें आपके कई जवाब शामिल है! इससे होने वाले लाभ सहायतार्थ दिया जाएगा।”
मार्टिन ने कहा कि वह इस किताब में अपने रोचक संदेश ही शामिल करेंगे।