
लंदन ।। ‘सकर पंच’ को साल 2011 की सबसे खराब फिल्म चुना गया है। फिल्म वेबसाइट ‘फेनडेंगो डॉट कॉम’ ने इसके लिए लिए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था।
‘सकर पंच’ का निर्देशन जैक सिंडर ने किया है। सकर पंच ने ‘बकी लारसन: बॉर्न टू बी ए स्टार’ और ‘काउबॉयज एंड एलियंस’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर यह खिताब हासिल किया है।
‘शार्क नाइट 3डी’ और ‘मार्स नीड्स मॉम्स’ भी शीर्ष पांच खराब फिल्मों में शामिल हैं।