
लंदन ।। ‘ट्वाइलाइट’ श्रृंखला की फिल्मों के अभिनेता टेलर लॉटनर अब निर्देशक गस वैन सैंट के साथ एक कम बजट की फिल्म में काम करेंगे।
लॉटनर ‘द न्यू यॉर्कर’ पत्रिका में प्रकाशित एक लेख पर आधारित फिल्म में अभिनय करेंगे। क्विक सिक्स निर्माण कम्पनी इसका निर्माण करेगी। यह लॉटनर व उनके पिता डैन लॉटनर की कम्पनी है।
फिल्म की पृष्ठभूमि का अब तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अगले साल की पहली तिमाही से इसकी शूटिंग करने की योजना है।