लास एंजेलिस ।। रोमांस प्रधान फ्रांसीसी फिल्म ‘द आर्टिस्ट’ 69वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कार नामांकनों में सबसे आगे चल रही है। सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ पटकथा सहित छह श्रेणियों में फिल्म का नामांकन हुआ है।

‘द आर्टिस्ट’ का ‘बेस्ट मोशन पिक्चर’ (कॉमेडी ऑर म्यूजिकल), सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री व सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर (मोशन पिक्चर) श्रेणी में भी नामांकन हुआ है।

इसके बाद ‘द डिसेंडंट्स’ व ‘द हेल्प’ फिल्मों के पांच-पांच श्रेणियों में नामांकन हुए हैं। ‘द आईडियाज ऑफ मार्च’ व ‘मिडनाइट इन पेरिस’ का चार श्रेणियों में नामांकन हुआ है। पुरस्कार समारोह की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति से यह खुलासा हुआ है।

नामांकनों की घोषणा गुरुवार को गई थी। अमेरिकी लेखिका कैथरीन स्टॉकेट के उपन्यास पर आधारित ‘द हेल्प’ 60 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह उन अफ्रीकी नौकरानियों की कहानी है, जो एक श्वेत महिला के लिए काम करती हैं। टेटे टेलर ने इस हास्यप्रधान फिल्म को बनाया है।

निर्देशक एलेक्जेंडर पेनी की ‘द डिसेंडंट्स’ भी कॉइ हर्ट हेमिंग्स के उपन्यास पर आधारित है व एक भूमि व्यवसायी की कहानी पेश करती है।

‘द डिसेंडंट्स’ का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा श्रेणी में नामांकन हुआ है। ‘द हेल्प’ का सर्वश्रेष्ठ मूल गीत, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में नामांकन हुआ है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here