मुम्बई ।। हॉलिवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-4’ के प्रचार के लिए भारत पहुंचे हैं। दिल्ली पहुंचने के बाद वह बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर के साथ ताजमहल के शहर आगरा रवाना हो गए। क्रूज शनिवार सुबह दिल्ली पहुंचते ही सीधे चाणक्यपुरी स्थित लीला पैलेस होटल चले गए। सूत्रों ने बताया कि वह होटल के महाराज स्वीट में ठहरे।

वहां से वह ‘मिशन इम्पॉसिबल : घोष्ट प्रोटोकॉल’ में अपने सह-अभिनेता अनिल के साथ आगरा के लिए रवाना हो गए। वह आगरा में ओबेराय अमर विलास होटल में ठहरेंगे।

अनिल शनिवार की रात मुम्बई में वायाकॉम 18 के साथ क्रूज के लिए एक पार्टी आयोजित करेंगे।कोलाबा स्थित ताज रूफटॉप में आयोजित पार्टी में करीब 150 मेहमान शामिल होंगे। वैसे अजय देवगन, अक्षय कुमार, सलमान खान व शाहरुख खान जैसे कलाकार इस पार्टी में नहीं होंगे। ये कलाकार या तो व्यस्त हैं या शहर से बाहर हैं।

खान सितारों में से सिर्फ आमिर खान ही पार्टी में मौजूद होंगे।

एक सूत्र ने बताया, “हमने 200 मेहमानों के लिए पार्टी की योजना बनाई थी। अब केवल 150 मेहमान होंगे।”

अनिल कहते हैं, “क्रूज फिल्म के प्रचार के लिए यहां आए हैं इसलिए उनके लिए प्रशंसकों से बातचीत बहुत महत्वपूर्ण है। उनकी भारत आने पर सिर्फ एक ही ख्वाहिश थी और वह थी ताजमहल का दीदार।”

पार्टी के मेहमानों में मुकेश, नीता अम्बानी, गोदरेज परिवार, बिड़ला परिवार, बच्चन परिवार, आमिर खान, कैटरीना कैफ व करन जौहर शामिल हैं।

क्रूज ने फिल्म में खुफिया एजेंट ईथन हंट की भूमिका निभाई है। वह मुम्बई में अपने 1,500 प्रशंसकों के लिए अपनी ‘मिशन इम्पॉसिबल : घोष्ट प्रोटोकॉल फिल्म का प्रदर्शन करेंगे। इसके दो सप्ताह बाद 21 दिसम्बर को यह फिल्म दुनियाभर में प्रदर्शित होगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here