
लंदन ।। आइरिश रॉक बैंड ‘यू2’ के सदस्यों का कहना है कि 80 के दशक के अंतिम सालों में उनके लिए बैंड के मुख्य गायक बोनो के साथ एक ही घर में रहना मुश्किल हो गया था।
साल 1976 में गठित हुए इस बैंड में बोनो के अलावा द एज, एडम क्लेटन और लैरी मुलेन जूनियर शामिल हैं।
क्लेटन कहते हैं, “यह एक पागल का घर था। मुझे लगता था कि बोनो हमें पागल बना देंगे। बोनो के साथ रहना बहुत मुश्किल था।”
उन्होंने कहा, “यह ऐसा घर था जिसे तोड़ा जाना था। यह एक तालाब के चारों ओर बना था। हम सभी के पास एक-एक शयनकक्ष व एक-एक लिविंग एरिया था। यह एक प्रकार का मेलजोल वाला घर था। बोनो हर काम देर रात करते थे। ऐसा लगता था कि ये कमरे जमीन के नीचे क्लबों की तरह हैं।”