
लंदन ।। गायक एंडी विलियम्स का कहना है कि वह मूत्राशय के कैंसर से जूझ रहे हैं।
83 वर्षीय विलियम्स ने मिसॉरी में मून रिवर थियेटर में अपने शो के दौरान वहां मौजूद अपने प्रशंसकों से यह बात कही।
विलियम्स पूर्व निर्धारित मंचीय प्रस्तुति नहीं दे पाए। इसकी वजह उनकी अज्ञात बीमारी बताई गई थी। जब वह मंच पर आए तो लोगों ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्हें कैंसर है लेकिन इसका इलाज सम्भव है और वह जीवित रहेंगे।
विलियम्स ने वादा किया कि वह अगले सितम्बर और अक्टूबर में मंच पर वापसी करेंगे और मनोरंजन जगत में अपनी शुरुआत की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे।