
लंदन ।। रॉक गायक पीट डुहर्टी लंदन स्थित अपना घर छोड़कर फ्रांस चले गए हैं। उन्हें लगता है कि उनके लंदन के घर में मरहूम गायिका एमी वाइनहाउस की आत्मा भटक रही है।
32 वर्षीय डुहर्टी वाइनहाउस के नजदीकी मित्र थे। वाइनहाउस की जुलाई में मद्यपान विषाक्तता से मौत हो गई थी।
डुहर्टी के नजदीकी मित्र का कहना है, “उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने वाइनहाउस का भूत देखा है। ज्यादातर लोग सोचेंगे कि उन्हें नशे की वजह से वाइनहाउस का भूत दिखता है लेकिन उनका दावा है कि उन्होंने नशा न करने पर ऐसा देखा है।”