
लंदन ।। गायक रोनी वुड इन दिनों आयरलैंड के एक आभूषण प्रतिष्ठान में कार्यरत निकोला सार्जेट के साथ समय बिता रहे हैं।
चौंसठ वर्षीय वुड को 25 वर्षीया निकोला के साथ लंदन के स्टीफन वेबस्टर स्टोर के आसपास देखा गया। निकोला इसी स्टोर में काम करती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, “निकोला को विश्वास नहीं हो रहा कि उनकी जिंदगी कैसे बदल गई। वह उत्तरी आयरलैंड से कुछ महीने पहले ही गई थीं। वास्तव में वह रोनी के साथ यहां-वहां घूमने का खूब लुत्फ उठा रही हैं। वह अपने सम्बंध को उजागर नहीं करना चाहतीं।”