
लंदन ।। निर्देशक वुडी एलेन के साथ दो फिल्मों में अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री स्कारलेट जोहानसन कहती हैं कि बीमार हो जाने के डर से वे दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए थे।
जोहानसन ने स्वीकार किया है कि उनकी व एलेन की दोस्ती की वजह उन दोनों को बीमारी का डर होना थी। दोनों विभिन्न प्रकार की बीमारियों के लिए एक-दूसरे की जांच करते थे।
जोहानसन कहती हैं, “एलेन हाथ बहुत मिलाते थे। मैं कीटाणु-रोधी जेल अपने हाथों में लगा लेती थी और फिर यही जेल एलेन की हथेलियों में भी लगाती थी। एलेन और मेरे अब भी मित्र होने की वजह यह है कि मुझमें त्वचा की कुछ परेशानियों का पता चला था और डॉक्टर ने मुझे जो सावधानियां बताईं, वे मैंने एलेन को भी बता दीं। बाद में एलेन ने अपने डॉक्टर से इस सम्बंध में सलाह भी ली।”
जोहानसन ‘मैच प्वाइंट एंड स्कूप’ और ‘विकी क्रिस्टीना बार्सीलोना’ में एलेन के निर्देशन में अभिनय कर चुकी हैं।