मुम्बई ।। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सेलिब्रेटी पेरिस हिल्टन बहुचर्चित तीन दिवसीय भारतीय दौरे पर मुम्बई में हैं, लेकिन लगता है कि बॉलीवुड इससे बेपरवाह है।
पेरिस के स्वागत में क्वीन ढोडी द्वारा जे. डब्ल्यू मैरियॉट होटल में शनिवार को एक पार्टी रखी गई थी। बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस पार्टी से दूरी बनाए रखी।
सोनाक्षी सिन्हा, नील नितिन मुकेश, अभय देओल, अर्जुन रामपाल, डिनो मोरिया और इमरान खान आमंत्रित किए गए थे। लेकिन नामी चेहरों में सुष्मिता सेन, कंगना रानाउत और बिपाशा बसु ही पहुंचे।
इसके अलावा अभिनेत्री गुल पनाग एवं एस. पद्मसी, नृत्य निर्देशक संदीप सोपारकर, पूजा बेदी और फोटोग्राफर अतुल कास्बेकर भी हिल्टल से मिलने पहुंचे।
सोनाक्षी ने ट्विटर पर कहा कि ‘रोडी राठौर’ की शूटिग में व्यस्त होने के कारण वह पेरिस को नहीं देख सकीं।