
लंदन ।। हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ के अभिनेता सैम वर्थिगटन खाली वक्त में काम न करने की कोशिश करते हैं।
बिना अवकाश लिए लगातार फिल्में करने के कारण आलोचना से परेशान 35 वर्षीय वर्थिगटन जब फिल्में नहीं करते बिल्कुल खाली रहते हैं।
उन्होंने कहा, “अत्यधिक काम करने के कारण मेरी आलोचना होती है। लेकिन मेरे कुछ साथी दंत चिकित्सक, चिकित्सक हैं जो पूरे साल लगातार काम करते हैं। मुझे क्यों नहीं करना चाहिए?”
उन्होंने कहा, “इस उद्योग में आपका पूरा जीवन नियोजित है। इसलिए जब भी आप को छुट्टी का मौका मिले आपको कुछ और नहीं करना चाहिए।”