
लंदन ।। विज्ञान-फंतासी फिल्म ‘अवतार’ के अभिनेता सैम वर्दिग्टन कहते हैं कि जब से उन्होंने दाढ़ी बढ़ाई है तब से उन्हें लोग गलती से अभिनेता जैक गैलिफियानाकिस समझ लेते हैं।
सैम ने ‘शॉर्टलिस्ट’ पत्रिका से कहा, “मेरी दाढ़ी की वजह से कुछ लोग मुझे एक पल को जैक समझ लेते हैं और मुझसे कहते हैं कि आपने ‘हैंगओवर 2’ में जबरदस्त काम किया है।”
सैम का हाल ही में अपनी महिला मित्र नटाली मार्क्स से अलगाव हुआ है। वह कहते हैं कि वह महिलाओं से बातें करने के लिए अपनी प्रसिद्धि का फायदा नहीं उठाते जबकि उनके मित्र ऐसा करते हैं।