वाशिंगटन ।। हीरे एवं मीडिया व्यवसाय से जुड़े भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को पदोन्नति कर न्यूयार्क के नसाऊ काउंटी के व्यापार एवं आर्थिक विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया है। यह काउंटी अमेरिका की सबसे धनी काउंटी में गिना जाता है।

पहली बार किसी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक को व्यापार के क्षेत्र में इतना बड़ा पद दिया गया है। इस पद पर नियुक्त कमलेश मेहता की मुख्य भूमिका मंदी जूझ रही व्यापारिक गतिविधियों को सहारा देना एवं नये उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए नये अवसर उत्पन्न करना है।

मेहता जनवरी 2010 में आर्थिक विकास विभाग के उपनिदेशक रूप में काउंटी प्रशासन में शामिल हुए थे।

राजस्थान के ब्यावर में जन्में एवं पले बढ़े मेहता ने मुम्बई में अपना हीरे का व्यवसाय शुरू किया और 1986 में वह व्यवसाय वृद्धि के उद्देश्य से न्यूयार्क चले गए।

मेहता ने 2008 में काफी शोध कर ‘साउथ एशियन टाइम्स’ नाम के एक अखबार की स्थापना की। तीन वर्ष के अंदर यह अखबार वेबसाइट एवं प्रिंट संस्करणों द्वारा अमेरिका में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला भारतीय अखबार बन गया।

प्रिंट मीडिया में बेहतरीन सेवाओं के लिए मेहता को काउंटी की विधायी संस्था के ‘बिजनेस रिसोर्स ग्रुप’ एवं ‘फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन्स’ द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here