वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की सामाजिक कार्यकर्ता विजया इमानी को मरणोपरांत प्रेसिडेसियल सिटिजन मेडल से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय में घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद करने और उससे उबरने के उनके साहस के लिए प्रदान किया गया है।

इमानी की बेटियों, सुजाता और निर्मला इमानी को व्हाइट हाउस के ईस्ट कोर्ट रूम में देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान करते हुए ओबामा ने कहा, “लम्बे समय से व्याप्त वर्जनाओं को तोड़ते हुए विजया इमानी ने भारतीय मूल की महिलाओं की घरेलू हिंसा से हिफाजत करने में अपनी आवाज बुलंद की।”

जॉर्ज और मार्था वाशिंगटन की आदमकद प्रतिमा के बगल में खड़े ओबामा ने इमानी और प्रेसिंडेसियल सिटिजन मेडल के 12 अन्य प्राप्तकर्ताओं को ‘अमेरिकियों का उल्लेखनीय समूह’ बताया, जो दूसरों की जरूरतों में उनकी मदद करने के लिए एकजुट थे।

ओबामा ने कहा, “इमानी को हमसे बहुत जल्दी छीन लिया गया। वह अग्रदूत थीं, जिन्होंने अन्य पीड़ित महिलाओं को अपनी निजी कहानी सुनाकर उन्हें अपमानजनक रिश्तों से उबरने में मदद की।”

ज्ञात हो कि इमानी की 15 जनवरी, 2009 को 51 वर्ष की अवस्था में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

ओबामा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कहा, “अमेरिका विजया इमानी को क्लीवलैंड और हमारे देश के लोगों के लिए किए गए उनके योगदान के लिए सम्मानित करता है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here