वाशिंगटन ।। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नीरा टंडन अगले सप्ताह वाशिंगटन स्थित प्रगतिशील विचार देने वाले संगठन ‘सेंटर फार अमेरिकन प्रोग्रेस’ (सीएपी) के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करेंगी। नीरा अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन के प्रशासन में अधिकारी रह चुकी हैं।

41 वर्षीया नीरा ओबामा प्रशासन में वरिष्ठ अधिकारी रह चुकीं हैं। इसके अलावा विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन जब देश की प्रथम महिला थीं उस समय नीरा उनकी करीबी सहयोगी भी रहीं। संगठन का अध्यक्ष पद ग्रहण करने वाली नीरा भारतीय मूल की पहली अमेरिकी नागरिक हैं।

नीरा वर्तमान में सीएपी की मुख्य संचालन अधिकारी हैं जो जॉन पोडेस्टा की जगह लेंगी। पोडेस्टा हालांकि संगठन में बोर्ड के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे।

सीएपी से जारी एक बयान में कहा गया, “येल लॉ स्कूल से स्नातक नीरा ने स्वास्थ्य देखभाल सुधार, आर्थिक विकास, न्याय और विदेशी नीतियों को बनाने के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता साबित की है और ये नीतियां हमारे देश के मूल्यों और ताकत को प्रदर्शित करती हैं।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here