नई दिल्ली ।। इंटरनेट पर एक नई सेवा की शुरुआत हुई है, जिसके जरिए लोग मीलों दूर बैठे अपने प्रियजनों के घरों में दीये प्रज्जवलित कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। यह सेवा खासतौर पर अनिवासी भारतीयों के बीच अधिक लोकप्रिय हो रही है।

इस सेवा को विकसित करने वाली वेबसाइट ‘एनआरआईमैटर्स डॉट कॉम’ की संपादक कैनिया डे ने आईएएनएस को बताया, “यह एक नई और तेजी से लोकप्रिय होती सेवा है, जिसमें आप गूगल मैप के जरिए अपने प्रियजनों को ऑनलाइन दीये भेज सकते हैं।”

डे ने बताया कि ‘फे स्टिवल ऑफ लाइट्स’ नाम की यह सुविधा ई-कार्ड और एसएमएस भेजने के विपरित अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने का अधिक व्यक्तिगत तरीका है। यह सुविधा हर किसी को दुनिया में किसी भी जगह दीये जलाने की सुविधा देती है।

इस सेवा में ग्रीटिंग कार्ड भी शामिल हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता ई-मेल और फेसबुक के माध्यम से भी भेज सकते हैं। डे ने बताया कि फिलहाल इस सुविधा के 14,000 उपभोक्ता हैं और अब तक 2,235 दिये प्रज्जवलित किए जा चुके हैं।

डे को इस सुविधा को इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here