लंदन, Hindi7.com ।। एक प्रवासी भारतीय व्यापारी ने लंदन-साउथ बैंक विश्वविद्यालय से संबद्ध एक नये प्रौद्योगिकी संस्थान को 10 लाख पाउंड दान में दिये हैं। इस प्रौद्योगिकी संस्थान का उद्घाटन बीते मंगलवार को ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री विंस केबल ने किया था।
इस संस्थान का नाम नाथू पुरी इंस्टीट्यूट फार इंजीनियरिंग एंड एंटरप्राइस है, जिसे भारतीय मूल के नाथू पुरी ने 10 लाख पाउंड दान में दिये। वर्ष 1960 के दशक में भारत से ब्रिटेन में आकर बसे पुरी लंबे समय से एलएसबीयू की मदद करते रहे हैं और इस विश्वविद्यालय ने उन्हें वर्ष 2007 में मानद की उपाधि से सम्मानित किया था।
विंस केबल ने कहा कि “इस संस्थान की स्थापना दिखाती है कि लोकहितकारी दान एक विश्वविद्यालय, इसके छात्रों और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छे परिणाम ला सकता है।”
वाणिज्य मंत्री विंस ने कहा कि “यह नया संस्थान छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपनी क्षमताओं को भविष्य में गतिशील व्यवसायों में बदलने में मदद देगा। यह संस्थान शिक्षा संबंधी कई सुविधाओं से लैस है।”